Read in App


• Wed, 13 Mar 2024 10:57 am IST


उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी


देहरादून: उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना दिखाई दे रही है. साथ ही गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने कई पर्वतीय जनपदों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर रुद्रप्रयाग, और देहरादून के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की गई है. जबकि बाकी जिलों में भी हल्की बारिश और बर्फबारी कुछ समय के लिए हो सकती है. विभिन्न जिलों में 3200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना है.राज्य भर में मौसम के करवट लेने के बावजूद तापमान में इसका बहुत ज्यादा असर नहीं देखने को मिलेगा. राजधानी देहरादून की बात करें तो मौसम विभाग ने बुधवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई है.