Read in App


• Thu, 15 Apr 2021 4:45 pm IST


Flipkart करेगी Cleartrip का अधिग्रहण


वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ऑनलाइन ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी क्लियरट्रिप का अधिग्रहण करेगी। फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है। एक बयान में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट क्लियरट्रिप के शेयर होल्डिंग का 100 प्रतिशत अधिग्रहण करेगा, क्योंकि कंपनी अपने डिजिटल कॉमर्स को मजबूत करने के लिए निवेश कर रही है।


कंपनी ने हालांकि सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया। इस समझौते के तहत फ्लिपकार्ट द्वारा क्लियरट्रिप के संचालन का अधिग्रहण किया जाएगा और क्लियरट्रिप एक अलग ब्रांड के रूप में काम करना जारी रखेगा। क्लियरट्रिप के सभी कर्मचारियों को फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर काम करना होगा, ताकि ग्राहकों के यात्रा को आसान बनाने के लिए टेक्नोलॉजी समाधान विकसित किया जा सके।