Read in App


• Wed, 1 May 2024 10:38 am IST


आयुष शाह ने किया श्रीनगर का नाम रोशन, बिना ट्यूशन के उत्तराखंड बोर्ड में हासिल किए 99 प्रतिशत अंक


श्रीनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के छात्र आयुष शाह ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. आयुष ने 99 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता, स्कूल और श्रीनगर का नाम रोशन किया है. खास बात ये है कि आयुष ने कभी ट्यूशन नहीं पढ़ा. आयुष शाह ने गणित 100, अंग्रेजी में 99, विज्ञान में 98, संस्कृत में 99, सामाजिक विज्ञान में 99 और हिंदी में 99 अंक लाए हैं.आयुष शाह ने बताया कि वो टाइम टेबल बनाकर अपनी पढ़ाई करता था. इसके तहत वो 8 घंटे तक पढ़ाई करता था. इस बीच वो खेल कूद में भी हिस्सा लेता था. फुटबॉल उसका फेवरेट खेलों में से एक है. आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और माता पिता को दिया है. आयुष ने बताया कि वो न्यूरोसर्जन बनकर प्रदेश में अपनी सेवाएं देना चाहता है.