Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Sep 2024 3:52 pm IST


ग्रामीणों ने लिया खुद ही फैसला, नहीं बेचेंगे अपनी जमीन


टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड में लगातार भू कानून बनाने की मांग उठ रही है. इस बीच टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के भेंनगी गांव के ग्रामीणों ने खुद ही फैसला लिया है कि अब वहां किसी को भी अपनी जमीन नहीं बेचने देंगे. इसके लिए ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर एक बड़ा बोर्ड लगा दिया है. बोर्ड में साफ लिखा है की जमीन बेचने के लिए बिचौलिए गांव में प्रवेश न करें. जो भी जमीन बेचने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

टिहरी में इस गांव के लोग नहीं बेचेंगे अपनी जमीन: पुरखों की संचित जमीन को अब प्रतापनगर ब्लॉक के भेंनगी गांव के लोग बाहरी लोगों को नहीं बेचेंगे. पिछले एक दशक में जिस तरह से टिहरी झील के आसपास जमीन की खरीद फरोख्त हुई, और अब बाहरी लोग स्थानीय संसाधनों में पर कब्जा जमा रहे हैं, उससे सबक लेकर ग्राम पंचायत की खुली बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया.