Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Aug 2022 5:08 pm IST


डीएम रीना जोशी ने किया मैग्नेसाइट फैक्ट्री का निरीक्षण


बागेश्वर : डीएम रीना जोशी ने अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान डंपिंग जोन और खनन क्षेत्र का भ्रमण किया। फैक्ट्री प्रबंधन को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने व चाल-खाल बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पौधे भी रोपे। भ्रमण पर आए डीएम को फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक योगेश शर्मा ने गत वर्षों को प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से बताई। उन्होंने बताया कि झिरौली क्षेत्र में 165 हेक्टेयर भूमि पर मैग्नेसाइट खनन कार्य किया जाता हैं, जो पूरी तरह वैज्ञानिक तरीके से होता है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री लगभग 560 कुशल, अकुशल श्रमिक कार्यरत हैं। फैक्ट्री ने खनन क्षेत्र के गांव वासियों को रोजगार से जोड़ा है, तथा सीएसआर फंड के माध्यम से भी क्षेत्र व जनपद में कार्य किए जाते है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान विगत दो वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में मैग्नेसाइट को वित्तीय घाटे से गुजरना पड़ा, लेकिन अब वित्तीय स्थिति बेहतर हो रही है।