Read in App


• Sat, 13 Mar 2021 1:29 pm IST


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज करेंगे नेत्र कुंभ का शुभारंभ


हरिद्वार -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्था सक्षम की ओर से कुंभ मेले में नेत्र कुंभ का आयोजन किया जा रहा है रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस महा आयोजन का हरिद्वार पहुंच कर शुभारंभ करेंगे। सक्षम संस्था के जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि इस महाकुंभ में करीब 50000 से ज्यादा लोगों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्मे उपलब्ध कराने और जरूरतमंदों की आंखों के ऑपरेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 7 अस्पतालों को उपचार केंद्र बनाया गया है । देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सक  यहां अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ।उन्होंने बताया कि नेत्र कुंभ अपनी तरह का महत्वपूर्ण आयोजन साबित होगा।