Read in App


• Wed, 20 Sep 2023 4:42 pm IST


एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन के सुनील जिलाध्यक्ष निर्वाचित


बागेश्वर। एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन का जिला अधिवेशन और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम संपन्न हो गया। जिलाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार धौनी और नंदकिशोर टम्टा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। प्रतिद्वंद्वी टम्टा को सात मतों से हराने पर धौनी को जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जबकि अन्य पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध हुआ।अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पार्वती दास, विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा और प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश ने किया। वक्ताओं ने मुख्य अतिथि को मुख्यमंत्री के नाम समस्याओं का पुलिंदा सौंपते हुए प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में घटती छात्रसंख्या पर चिंता जाहिर की। बताया कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 11,000 पद रिक्त हैं। इंटर कॉलेजों में 1000 से अधिक प्रधानाचार्यों के पद प्रभारियों के भरोसे चल रहे हैं।दूसरे सत्र में जिलाध्यक्ष हरीश आगरी ने जिला और ब्लॉक इकाई को भंग किया और नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिलाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ। जबकि जिला महामंत्री पद पर सुधीर कुमार टम्टा, उपाध्यक्ष पद पर पुष्पा टम्टा और विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर गोविंद प्रसाद निर्विरोध चुने गए। नवीन त्रिकोटी बागेश्वर, रवि प्रकाश कपकोट और नवल किशोर गरुड़ ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए।विजेता पदाधिकारियों को प्रांतीय अध्यक्ष टम्टा ने शपथ दिलाई। इस मौके पर विवेकानंद टम्टा, शंकर टम्टा, गोविंद प्रसाद, डीएल वर्मा, महावीर गढि़या, विमल कुमार समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।