Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Oct 2022 12:00 pm IST


बनबसा में सर्किट हाउस के लिए प्रशासन ने किया भूमि का चयन , शासन को भेजा प्रस्ताव


बनबसा (चंपावत) : बनबसा में प्रस्तावित सर्किट हाउस (अतिथि विश्रामगृह) के लिए प्रशासन ने भूमि का चयन कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।बनबसा- टनकपुर एनएच किनारे आईटीबीपी के बगल में खाली पड़ी वन भूमि को सर्किट हाउस के लिए उपयोगी मानते हुए प्रशासन ने छह बीघा भूमि का चयन कर प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसी जगह बनबसा थाना, एलआईयू एवं सैनिक शहीद स्मारक के लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि सर्किट हाउस के लिए छह बीघा भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। भूमि हस्तांतरण व धनराशि अवमुक्त होते ही वहां सर्किट हाउस निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उधर पूर्वी तराई वन प्रभाग खटीमा के रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि छीनी कंपार्टमेंट 13 की भूमि पर उक्त निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।