Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 6:10 pm IST


सस्ता गल्ला विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू


विभिन्न मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वह राशन का वितरण नहीं करेंगे। विक्रेताओं ने सोमवार को अपनी दुकानें नहीं खोलीं।

सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में पूर्ति विभाग के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उचित मानदेय, गोदामों से तौलकर राशन देने, भाड़े का भुगतान करने की मांगें जब तक पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि 14 अगस्त तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वह 15 अगस्त को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। इस दौरान कैलाश जोशी, ललित महर, कमल टम्टा, माया कल्पासी, प्रदीप रावल, कैलाश पुनेड़ा, रवींद्र सिंह, हरिप्रिया पांडेय, हेमंत टोलिया, महिमन भट्ट, ललित मोहन आदि थे। जिले के डीडीहाट, गंगोलीहाट सहित सभी स्थानों पर सस्ता गल्ला विक्रेता हड़ताल पर रहे।