Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 2:37 pm IST


पूर्व सैनिकों ने की विभागीय संविदा की मांग


जिला सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत पूर्व सैनिक विभागीय संविदा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। सोमवार को कार्यालय प्रांगण में धरना देते हुए पूर्व सैनिकों ने विभागीय संविदा समेत सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग उठाई। पूर्व सैनिक कर्मचारी संगठन सैनिक कल्याण उत्तराखंड के आह्वान सोमवार को जिला सैनिक कल्याण विभाग के पूर्व सैनिकों ने लंबित मांगों को लेकर धरना दिया। संगठन के उपाध्यक्ष पूर्व सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा ने कहा कि एक ओर सरकार राज्य में सैन्य धाम को पांचवां धाम बनाने की बात करती है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सैनिकों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। वे लंबे समय से ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर विभागीय संविदा के साथ सातवें वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन स्तर पर कई बार वार्ता के बाद भी सिर्फ कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं। उ