Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 4:36 pm IST


छूटे 65 बुजुर्गों को भी पंजाबी महासभा ने किया सम्मानित


अविभाजित भारत में जन्मे बुजुर्गों को उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से मंगलवार को पंजाबी सभा में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। इस दौरान 65 बुजुर्गों को बड़े सिंहासन पर बिठाकर तिलक लगाया गया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया गया।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने देश की आजादी से पहले जन्मे वीर बुजुर्ग और बुजुर्ग महिलाओं को विभाजन विभीषिका सेनानी सम्मान से सम्मानित किया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 14 अगस्त को रुद्रपुर में हुई सभा में उत्तराखंड कई के बुजुर्गों को सम्मानित किया था लेकिन उस कार्यक्रम में काशीपुर के 65 बुजुर्ग रुद्रपुर नहीं पहुंच सके थे।