Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 10:48 am IST


सेंट थॉमस स्कूल पर पड़ी निरीक्षण की गाज


पौड़ी :  मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज ने मंगलवार को सेंट थॉमस स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में कागजों की गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि इस नामी स्कूल ने 1 से 8 तक कक्षाएं संचालन को लेकर शिक्षा विभाग से नियमानुसार कोई मान्यता नहीं ली है और आईसीएसई बोर्ड से संबंद्धीकरण कर स्कूल संचालन किया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन माना है। इस पर कार्रवाई करते हुए सीईओ ने निजी विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करते हुए एक लाख का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए हैं।  यही नहीं जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।