Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Sep 2022 8:30 pm IST


सेवा शुरू होने के बाद तीसरे सप्ताह ढाई घंटे देर से अल्मोड़ा पहुंचा हेलीकॉप्टर


देहरादून-अल्मोड़ा हेली सेवा शुरू होने के बाद तीसरे सप्ताह शुक्रवार को हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा पहुंच पाया। मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर ढाई घंटे देर से अल्मोड़ा के टाटिक स्थित हेलीपैड में उतरा। हेलीकॉप्टर देखने के लिए कई लोग हेलीपैड पहुंचे थे।

उड़ान योजना के तहत 26 अगस्त को दून-अल्मोड़ा हेली सेवा का उद्घाटन हुआ था। उस दिन हेलीकॉप्टर ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरी थी लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाया। दो सितंबर को भी मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाया।तीसरे सप्ताह नौ सितंबर को हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा पहुंच सका। हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी पवन हंस के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को हेलीकॉप्टर सुबह 9:40 बजे देहरादून से उड़ा। हेलीकॉप्टर को निर्धारित समय 11 बजे टाटिक स्थित हेलीपैड में उतरना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर ढाई घंटे देरी से 1:30 बजे अल्मोड़ा पहुंचा। हेलीकॉप्टर के विलंब से पहुंचने का कारण पंतनगर, हल्द्वानी में मौसम खराब होना बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा से चार यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ। पिथौरागढ़ से चार यात्रियों को लेकर अल्मोड़ा पहुंचा। यहां से हल्द्वानी, पंतनगर होते हुए देहरादून को रवाना हुआ।