Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 4:00 pm IST


पहाड़ का सफर हो गया महंगा, जानिए दो शहरों के बीच नया किराया


राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने शुक्रवार को सार्वजनिक परिवहन किराया दरों में इजाफा कर दिया है। बस, टैक्सी और ट्रक सहित सभी सेवाओं का किराया बढ़ाया गया है। इससे हल्द्वानी से मंडल के पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करना लोगों को ज्यादा किराया देना होगा।नई दरें लागू होने पर रोडवेज और केमू बसों में सफर 25 से 130 रुपये तक महंगा हो जाएगा। साथ ही ट्रक का मालभाड़ा प्रति कुंतल 28 से 105 रुपये तक बढ़ जाएगा।

वहीं टैक्सी व मैक्सी वाहनों में प्रति व्यक्ति किराया 45 से 160 रुपये तक ज्यादा देना होगा। एसटीए ने तीन साल बाद सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के किराये में इजाफा किया है। दरों में इजाफा होने के बाद यहां से रोडवेज बस से पिथौरागढ़ का सफर करने वालों को अब करीब 465 रुपये, अल्मोड़ा के लिए 210, बागेश्वर के लिए 395, चम्पावत के लिए 375 रुपये किराये के देने होंगे। रोडवेज ही नहीं केमू की बसों में भी सफर महंगा हो जाएगा।   

रामनगर जाने को अब चुकाने होंगे 100 रुपये 
जिले के लोकल रूटों पर रोडवेज बसों में हल्द्वानी से रामनगर का किराया सबसे ज्यादा 20 रुपये तक बढ़ सकता है। अभी तक रामनगर के लिए 80 रुपये किराया देना होता है। नई दरों के बाद किराया 100 रु. हो सकता है। नैनीताल का 70 से बढ़कर 85 रुपये, कालाढूंगी का 35 से बढ़कर 45 रुपये, भीमताल का 60रुपये देना पड़ सकता है।