Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 7:00 am IST


देहरादून: साइबर ठगों ने लगाई सेना के जवान को चपत, स्कूटर दिलाने के नाम पर ठगे 95 हजार


कोरोना काल में ऑनलाइन खरीददारी का चलन तेजी से बढ़ा है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग का शौक रखते हैं तो थोड़ा सतर्क रहें। क्योंकि शातिर ठगों ने यहां भी अपना जाल बिछा रखा है, ये लोग मौका मिलते ही आपकी गाढ़ी कमाई लूट सकते हैं। देहरादून के रहने वाले सेना के एक जवान के साथ भी यही हुआ। जवान को एक स्कूटर खरीदना था, लेकिन साइबर ठगों ने स्कूटर दिलाने के एवज में जवान से 95 हजार रुपये ठग लिए। अब पीड़ित अपनी रकम वापस पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित एजाज एहमद सेना की पुलिस इकाई में तैनात हैं। वो क्लेमेंटाउन के रहने वाले हैं।