Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Aug 2022 5:30 pm IST


वेतन न मिलने पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना


दो माह से वेतन आहरण न होने को लेकर मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने सीएमओ कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया। महिला कर्मियों ने कहा कि यदि शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।सोमवार को प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद की स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ता सीएमओ कार्यालय पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने वेतन आहरण एवं कोविड प्रोत्साहन भत्ता न मिलने को लेकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने एक दिवसीय धरना देकर विरोध जताया। महिला कर्मियों ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को माह जून व जुलाई दो माह का वेतन नहीं दिया गया है जिससे उनके सामने परिवारिक व अन्य कार्य क्षेत्रों के खर्चो का वहन करने का संकट पैदा हो गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला रूटिन कार्य के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी कर रही है।