Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 11:30 am IST


कीर्तिनगर-बडियारगढ-सौराखाल मोटर मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही ठप


पौड़ी : पुश्ता ढहने से कीर्तिनगर-बडियारगढ-सौराखाल मोटर मार्ग पर एक हफ्ते से बड़े वाहनों की आवाजाही ठप है। यही मार्ग कीर्तिनगर को रुद्रप्रयाग से जोड़ता है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने पर अधिकतर वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं।ग्राम प्रधान घणजी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भले ही विकल्प के तौर पर बडियारगढ़-सुपार मोटर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है लेकिन यह मार्ग तंग और अत्यधिक जर्जर है। प्रधान ने बताया कि रुद्रप्रयाग की ओर से तेगड़ मणजूली, चिलेड़ी जाने वाले बड़े वाहनों को करीब 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों को जरूरी सामान ले जाने के लिए छोटे वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर के अधिशासी अभियंता डीपी आर्य ने बताया कि पुश्ते के निर्माण के लिए संबंधित सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया है। जल्द ही समस्या को हल करने का प्रयास किया जा रहा है।