Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 1:57 pm IST


काउंटिंग के बाद समर्थक के पिता की पिटाई से हंगामा, कोतवाली पहुंची महिलाएं


पौड़ी ( श्रीनगर ) : आर्यन छात्र संगठन के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए कमलेश्वर मोहल्ले की महिलाएं शुक्रवार को कोतवाली पहुंची। गुरुवार शाम मतगणना परिणाम के बाद जीत से उत्साहित आर्यन के कार्यकर्ता कमलेश्वर पहुंच गए। यहां उन्होंने प्रतिद्वंद्वी सूरज नेगी के समर्थक के पिता को पीटने के साथ ही तोड़फोड़ की।। जिस पर आक्रोश जताते हुए लोग कोतवाली पहुंचे।कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि जान से मारने की धमकी, गाली गलौज और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। वीडियो फुटेज के आधार पर दो छात्रो को हिरासत में लिया गया है। बता दें, एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बागी प्रत्याशी गौरव मोहन सिंह नेगी विजयी रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जय हो संगठन के कैवल्य जखमोला को 195 मतों से हराया। एबीवीपी प्रत्याशी अमन पंत को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।