Read in App


• Tue, 30 Jan 2024 10:47 am IST


नदी किनारे धड़ल्ले से चल रहा था अवैध खनन का काम, पुलिस की रेड ने मंसूबों पर फेरा पानी


पिथौरागढ़: अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली अस्कोट पुलिस ने छापेमारी के दौरान नदी किनारे अवैध खनन में लगे तीन वाहन पकड़े हैं. इन वाहनों के चालकों को हिरासत में लिया है. तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है. पुलिस के कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत सूचना मिल रही थी कि नदियों से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापामारी की है. उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नदी किनारे हो रहे अवैध खनन की जानकारी के बाद छापामारी की गई. गुरजीगाड़ में मुख्य सड़क से करीब 700 मीटर अंदर नदी में तीन वाहनों में अवैध खनन सामग्री भरी जा रही थी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वाहन चालकों से खनन के कागजात मांगे तो उनके द्वारा कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाए गए.पुलिस ने मौके पर ही तीन वाहन चालकों को हिरासत में ले लिया. तीन गाड़ियों को जब्त किया गया है. गाड़ियों में दो पिकअप और एक टिप्पर वाहन है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से खनन माफिया भागने में कामयाब रहे. पूरे मामले में पुलिस द्वारा तीनों वाहनों को जब्त करते हुए धारा 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के तहत गाड़ी चालकों को हिरासत में लेकर वाहनों को MV Act में सीज किया गया है.पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह का कहना है कि किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. जो भी अवैध खनन करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.