Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 9:00 am IST


उत्तराखंड: बड़ेथी के पास पहली ही बारिश में ऑल वेदर रोड का 200 मीटर हिस्सा धंसा


उत्तरकाशी के बड़ेथी में ऑल वेदर रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिससे करीब आधा दर्जन मकानों को खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि संबंधित कार्यदायी संस्था से इसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।

ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य चुंगी बड़ेथी तक किया गया है। इससे आगे का क्षेत्र पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र (इको सेंसिटिव जोन) होने के कारण ऑल वेदर रोड का कार्य रुका हुआ है। जिला मुख्यालय से करीब दो किमी दूर बड़ेथी में अभी कुछ माह पूर्व ही ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य पूरा हुआ है, लेकिन पहली बरसात में ही यहां ऑल वेदर रोड का करीब 200 मीटर से अधिक हिस्सा धंस गया है।