Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Aug 2021 7:30 am IST


देहरादून : नशा मुक्ति केंद्र से फरार हो गई 4 लड़कियां


 टर्नर रोड स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से 4 लड़कियां फरार ही गई।आज शाम समय 19:00 pm बजे थाना पर सूचना प्राप्त हुई की walk.n win sober living home and counseling centre (नशा मुक्ति केंद्र) जो प्रकृति विहार लेन नंबर 12 टर्नर रोड क्लेमेंट टाउन देहरादून है,वहां से 4 नशे के उपचाराधीन लडकियां भाग गई हैं। इस सूचना पर केंद्र में जाकर जानकारी एकत्र की गई तो ज्ञात हुआ है कि उक्त केंद्र मे उपचाराधीन 4 लडकियां मौका देखकर केंद्र से भाग गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।