Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 25 Dec 2022 9:00 am IST


देहरादून में क्रिसमस के लिए बना यातायात प्लान, यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था


देहरादून में क्रिसमस के दौरान बाजार में संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार किया है। अभी क्रिसमस के दौरान बाजारों में आने वाली भीड़ को लेकर ही प्लान है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को डायवर्ट करने की व्यवस्था शामिल नहीं है। इधर, ट्रैफिक पुलिस के अफसरों का कहना है कि थर्टी फर्स्ट की नाइट के लिए भी जल्द ही ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा।

शुक्रवार को एसपी-यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि पहली बार देहरादून शहर में सोशल मीडिया ट्रेंड्स, इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों की जानकारी के आधार पर यातायात प्लान बनाया गया है। पिछले 15 दिनों से यातायात पुलिस ने अलग-अलग शॉपिंग मॉल, होटल और इवेंट मैनेजरों से बातचीत की।

इस दौरान शहर में जहां-जहां भीड़ जुटने की संभावना है, वहां अतिरिक्त पुलिस तैनात होगी। इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को पांच क्रेन मोबाइल उठाएंगी। उन्होंने बताया कि एक क्लैंप मोबाइल टीम, छह हॉक मोबाइल टीम इस दौरान गश्त करेंगी। इसके साथ ही, भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन के जरिये निगरानी के साथ कार्रवाई की जाएगी।