Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 30 Jan 2022 7:00 pm IST

राजनीति

एक फरवरी को पेश होगा मोदी सरकार का बजट, उत्तराखंड के सियासी दल चौकन्ने


पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले एक फरवरी को पेश होने जा रहे मोदी सरकार के बजट पर उत्तराखंड के सियासी दलों की भी निगाह लगी है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को बजट से काफी उम्मीदें हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो,  भाजपा का चुनाव घोषणापत्र दो फरवरी को आ रहा है और इसी के चलते  पार्टी केंद्रीय बजट से राज्यों को कुछ ऐसा मिलने की उम्मीद कर रही है, जिसका लाभ उत्तराखंड के लोगों को तो होगा ही पर साथ ही  कुछ राजनीतिक लाभ सत्तारुढ़ दल के हिस्से भी जाएगा। यही वजह है कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल केंद्रीय बजट को लेकर चौकन्ने हैं। वह यह उम्मीद कर रहे हैं कि मोदी सरकार केंद्रीय बजट में कोई भी ऐसी घोषणा नहीं करेगी, जो पांच राज्यों के चुनाव को प्रभावित करने वाला हो।  पार्टी प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी कहते हैं, सभी राजनीतिक दल आदर्श चुनाव आचार संहिता से बंधे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्र सरकार आम बजट पेश करते हुए संयम और समझ का परिचय देगी और ऐसा कुछ भी नहीं करेगी, जिससे चुनाव की तटस्थता पर कोई आंच आए।