Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 May 2022 6:07 pm IST

बिज़नेस

LIC IPO से नुकसान, दूसरे रास्ते से निवेशकों को खुश कर सकती है सरकार


सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को भले ही खूब हाइप मिला, लेकिन इसका परफॉर्मेंस खास नहीं रहा. पहले तो कंपनी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए, फिर इसके भाव में लगातार गिरावट आई. इससे इन्वेस्टर्स को काफी निराशा हुई. एलआईसी के ऐसे इन्वेस्टर्स के लिए अब एक अच्छी खबर है. कंपनी इसी महीने अपना पहला तिमाही परिणाम (LIC Result)  जारी करने वाली है और इसमें इन्वेस्टर्स के लिए डिविडेंड (LIC Dividend) का भी ऐलान होने वाला है.एलआईसी ने बीएसई (BSE) को बताया कि वह 30 मई को अपना पहला तिमाही परिणाम जारी करेगी. उसने कहा कि वह 30 मई को मार्च तिमाही के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार करेगी और उसे मंजूरी देगी. इसके अलावा इन्वेस्टर्स को अगर कोई डिविडेंड का भुगतान करना है, तो इसे भी 30 मई को मंजूरी दी जाएगी.