आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने जिले के यातायात कार्मिकों की बैठक मुनिकीरेती में ली। बैठक में कई सुझावों पर भी चर्चा हुई। बैठक में चर्चा करते हुये बेहतर यातायात के लिए कांस्टेबल भजनपाल को हाईवे पेट्रोल कार से सम्बंध करने की जानकारी दी गई। यातायात में नियुक्त आरक्षियों के लिए मनोरंजन युक्त साधन जुटाने के एसएसपी ने निर्देश दिये। सीओ आपरेशन को एसएसपी ने मोटर अधिनियम के तहत न्यायलय को प्रेषित चालानों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। मुनिकीरेती, ऋषिकेश और लक्ष्मणझुला को संयुक्त ट्रैफिक क्षेत्र घोषित करने पर भी चर्चा हुई। इन तीनों थानों के लिए नियुक्त जल पुलिस को आपसी समन्वय बनाने पर भी रणनीती बनी। हाईव और ट्रैफिक पेट्रोल का निर्धारण कर साप्ताहिक पर्यवेक्षण पर भी विचार हुआ। प्रतिसार निरीक्षक व प्रभारी संचार को भद्रकाली स्थित कार्यालय, माडल बैरक की मरम्मत और साज-सज्जा को निर्देशित किया गया। सभी मोबाईल वाहनों में बाडी वार्न कैमरे लगाने को कहा गया। कांवड़ और चार धाम यात्रा को देखते हुये अभी से सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान बनाने पर चर्चा की गई। एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान कार्मिक जनता से अच्छा व्यवहार करें। ड्यूटी के दौरान पुलिस की छवि सुधारने की ओर काम करें। वीकेंड पर मुनिकीरेती क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव से निपटने के लिए एसएसपी ने समन्वय बनाते हुये यातायत डायवर्ट को ठोस रणनीती बनाने के निर्देश दिये। बैठक में सीओ अस्मिता ममगांई, टीआई सिद्धार्थ, एसएचओ रितेश शाह आदि मौजूद रहे।