सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। घरों में भी लोगों ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाए। जन्माष्टमी की उमंग से जिला कृष्णमय हो उठा। महिलाओं और बच्चों में जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। सांस्कृतिक जुलूस में सरकार की आली, महिला जन शिक्षण संस्थान, महिला समिति न्यू इंद्रा कॉलोनी खत्याड़ी आदि टीमें शामिल रही।
जय नंदा सर्वदलीय महिला समिति की ओर से दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है। गुरुवार को नगर के सिद्ध नौला पलटन बाजार से नंदादेवी मंदिर तक महिलाओं और बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेषभूषा में सज धज सांस्कृतिक जुलूस निकाला। जिसके बाद नंदादेवी में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता में चाहे कृष्ण कहो या राम, बाजत मुरली मस्त -मस्त, कांहा तेरी बंशी व राधा तेरी चुनरी पर प्राची, अपेक्षा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।