Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 5:19 pm IST


‘वाहन चालकों के ऋण का ब्याज माफ करे सरकार’


चमोली-टैक्सी चालकों और स्वामियों ने बैंक ऋण का ब्याज माफ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि कोरोना के कारण चौपट हो चुके टैक्सी व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए उनको आर्थिक पैकेज दिया जाए।
नागभूमि टैक्सी यूनियन ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन से काम चौपट हो गया था। इस साल उम्मीद थी कि अब ऐसी स्थिति नहीं आएगी, लेकिन अब फिर वही हालात हो गए हैं। अब बैंक किस्त चुकाने का भी संकट खड़ा हो गया है। ज्ञापन भेजने वालों में यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत, सज्जन रडवाल, किशन नेगी, मस्तू चौधरी, मायाराम किमोठी, अनसूइया बर्तवाल और दिनेश चौधरी आदि शामिल रहे। वहीं, गोपीनाथ टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने भी सीएम को ज्ञापन भेजकर वाहनों का टैक्स, इंश्योरेंस और ब्याज माफ करने, कोरोना से लड़ रहे चालकों का इंश्योरेंस करने, चालकों को कोरोना योद्धा घोषित करने और चालकों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह, महेंद्र सिंह राणा, सुरेंद्र रौतेला, धनपति शाह और शिवेंद्र आदि मौजूद थे।