Read in App


• Sun, 25 Feb 2024 10:43 am IST


पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही ओर मोबाइल वेटनरी यूनिट


चमोली के साथ-साथ राज्य के पशुपालकों के लिए सरकार की ओर से संचालित मोबाइल वेटनरी यूनिट वरदान साबित हो रही है. इस योजना के संचालन से पूर्व पशुपालकों को मवेशियों के बीमार और चोटिल होने पर उनका उपचार कराना चुनौती रहता था, लेकिन अब मोबाइल वेटनरी यूनिट के संचालन के बाद पशुपालकों को एक कॉल पर ही उपचार की सुविधा मिल रही है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजना से चमोली में 9264 पशुपालकों को लाभान्वित किया जा चुका है, जबकि पूरे उत्तराखंड में अभी तक 1 लाख 19 हजार 876 मवेशियों का उपचार किया गया है.