Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 4:21 pm IST


काशीपुर तहसील में दिव्यांगो ने किया प्रदर्शन


अपनी मांगों को लेकर उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल के नेतृत्व में दिव्यांगों ने काशीपुर में दिव्यांगों ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड रोडवेज बसों में दिव्यांगों को निशुल्क यात्रा के आदेश के बावजूद भी बसों के परिचालकों द्वारा किराया लिए जाने की बात कही गई.काशीपुर तहसील में प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने तहसीलदार यूसुफ अली को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एमए राहुल ने कहा रोडवेज बसों में दिव्यांगों से शासनादेश के बावजूद भी किराया वसूला जाता है. नियमावली में जो व्यक्ति पूर्ण से अंधा या अपदृष्टि, मूक बधिर, अपाहित या फिर पैरालाइज्ड हो उसके साथ एक व्यक्ति फ्री यात्रा का लाभ उठा सकता है. जबकि ऐसा नहीं होता है. उससे विकलांग प्रमाण पत्र मांगा जाता है. विकलांग प्रमाण पत्र मांगने के बावजूद भी उससे किराया वसूला जाता है.सीया नगला, थाना दातागंज बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.