चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोरों से चल रही हैं. इसी क्रम में चमोली में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत का काम किया जा रहा है. जिससे आज रात 9 बजे से उक्त एनएच को बंद कर दिया जाएगा. हालांकि यात्रियों के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है.
दें कि चारधाम यात्रा 2024 10 मई से शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन तैयारियां पूरी करने में जुटा है, ताकि देश-विदेश से देवभूमि आने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.