मत्स्य पालन के लिए तालाब बनाने की अनुमति की आड़ में खेतों में अवैध खनन करने का विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई। इसमें चार ग्रामीण घायल हो गए। घायलों ने उपचार के बाद डीएम और एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तहसील प्रशासन की ओर से भोगपुर ग्राम पंचायत की जमीन पर मत्स्य पालन करने के लिए कुछ लोगों के नाम पट्टा आवंटित किया गया है। ग्राम पंचायत की जमीन पर तालाब बनाने के लिए प्रशासन ने खुदाई की अनुमति भी दी है। भोगपुर की ग्राम पंचायत की जिस सरकारी जमीन में मत्स्य पालन के लिए पट्टा दिया गया है वह जमीन बाण गंगा ग्राम पंचायत के गांव धारीवाला के किसानों के खेतों से बिल्कुल सटी हुई है। दो ग्राम पंचायतों की सीमा पर तालाब बनाने के लिए की जा रही खोदाई के दौरान धारीवाला के ग्रामीण और खननकारी आमने-सामने आ गए।