उत्तराखंड में इन दिनों कई क्षेत्रों से लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में उत्तरकाशी जिले के पुरोला बाजार में ऐसे ही मामले पर लोग सड़कों पर आ गए थे. अब पछुवादून में भी लव जिहाद के मामले ने सरगर्मी बढ़ा दी है. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस अधिकारियों को ऐसे मामलों में सख्ती बरतने के निर्देश दे दिए हैं.उत्तराखंड सरकार जहां धर्मांतरण कानून को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं राज्य में इन दिनों लव जिहाद के मामले सरगर्मी बढ़ा रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों हरिद्वार, उत्तरकाशी, हल्द्वानी समेत कई क्षेत्रों से लव जिहाद के मामले सामने आए हैं. उधर, अब देहरादून जिले के विकासनगर और चकराता क्षेत्र से भी ऐसे ही मामले चर्चाओं में हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले एक महीने में ही करीब 13 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.