Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Aug 2021 4:01 pm IST

एक्सक्लूसिव

महिलाएं जल्द कॉर्बेट पार्क में चलाएंगी जिप्सी


कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द महिलाएं जिप्सी चालक के रूप में नजर आएंगी। जिसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने 25 महिला चालकों को ट्रेनिंग के लिए देहरादून भेजा है। बता दें कि विश्व वानिकी दिवस पर मुख्यमंत्री ने कॉर्बेट में 50 महिला जिप्सी चालक की भर्ती की घोषणा की थी। उसी क्रम में कॉर्बेट प्रशासन ने पिछले माह से जिप्सी चालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। कॉर्बेट प्रशासन ने प्रशिक्षण के लिए पहले दौर में 25 महिला जिप्सी चालकों को देहरादून भेजा है। 21 दिनों की ट्रेनिंग पर महिला ड्राइवर जिप्सी चलाने के साथ.साथ जंगल सफारी के गुर भी सीखेंगी। कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरूआत है। भविष्य में इन्हें नेचर गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।