Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Nov 2022 12:41 pm IST


नैनीताल HC के न्यायिक अधिकारी से मांगी 50 करोड़ की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस


उत्तराखंड हाईकोर्ट के एक उच्च अधिकारी को धमकी भरा पत्र मिला है. उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए 50 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने बिलासपुर पहुंचकर जांच शुरू की है. पुलिस सेंट्रल जेल के साथ ही बिलासपुर पोस्ट ऑफिस में जांच करने पहुंची थी. पुलिस को शक है कि यह धमकी भरा पत्र बिलासपुर जेल में बंद कैदी ने भेजा होगा, क्योंकि इससे पहले भी वह ऐसा कर चुका है. हालांकि अफसर को मिले पत्र में कुछ और ही नाम लिखा हुआ है. पुलिस पुष्पेंद्र की हैंडराइटिंग और धमकी भरे पत्र की हैंडराइटिंग की जांच कर रही है. उत्तराखंड हाईकोर्ट के लॉ ऑफिसर को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद नैनीताल पुलिस के होश उड़ गए हैं. बिलासपुर सेंट्रल जेल के अधिकारियों के भी हाथ पांव फूलने लगे हैं. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने जांच की तो बिलासपुर छत्तीसगढ़ से कनेक्शन मिला. जिसके बाद सोमवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले की मल्लीताल पुलिस बिलासपुर पहुंची. पुलिस की टीम ने बिलासपुर सेंट्रल जेल और पोस्ट ऑफिस जाकर जांच की.