एसएफआई ने गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि विवि ने दीक्षांत समारोह को केवल भाषणबाजी और राजनैतिक मंच तक सीमित कर दिया है। समारोह के पहले दिन ही छात्रों के हाथों में डिग्रियां थमा दी गई हैं।स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में इकाई अध्यक्ष आशुतोष ने कहा कि विगत वर्षाें से दीक्षांत समारोह की प्रथा अपनाई जा रही है। इसका विरोध किया जाना जरूरी है। फेडरेशन की सचिव नीलम ने कहा कि दीक्षांत समारोह एक शैक्षिक कार्यक्रम है जिसमें विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को उपाधियों से सम्मानित किया जाता है