गूगल अपनी अहम सर्विस गूगल फोटोज (Google Photos) के नियम एक जून से बदल रहा है. इस नए अपडेट के तहत 1 जून 2021 से, आपके द्वारा अपलोड की जाने वाली कोई भी नई फोटो और वीडियो, उन 15 जीबी स्टोरेज में ही गिना जाएगा जो यूजर्स को उपलब्ध कराया जाता है या फिर जिसे यूजर्स Google One मेंबर के तहत खरीदते हैं.
हालांकि, सर्विस का असर एक जून से पहले गूगल फोटोज में सेव किए गए फोटो पर लागू नहीं होगा. एक जून के बाद भी हाइ क्वालिटी के फोटो और वीडियो को 15 जीबी की सीमा में रखा जाएगा. कम क्वालिटी वाले फोटो पहले की तरह आप सेव कर सकेंगे.