हल्द्वानी: शहर के नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि अवैध असलहों व चापड़ से लैस युवकों ने जजी कोर्ट के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी. बताया जा रहा है कि जेल से जमानत पर छूटे रुद्रपुर निवासी युवक पर चापड़ से हमला कर एक युवक को लहूलुहान कर घायल कर दिया है. जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि रुद्रपुर निवासी युवक के हल्द्वानी के जजी कोर्ट में रहने वाले दो युवक दोस्त हैं. कुछ दिनों से दोनों के बीच तकरार चल रही थी.
रुद्रपुर निवासी युवक मारपीट के मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा है. बीते दिन रुद्रपुर निवासी युवक अपने एक दोस्त संग कार से हल्द्वानी पहुंचा, जहां उसने हल्द्वानी निवासी युवकों को फोन किया. इसी बीच दोनों में पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज हो गई और दोनों गुटों ने एक-दूसरे को जजी कोर्ट के बाहर नैनीताल रोड पर मिलने की धमकी दे डाली और फायरिंग कर दहशत फैलाई. इस बीच दोनों पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट में हल्द्वानी निवासी युवकों ने रुद्रपुर से आए युवक पर चापड़ से हमला कर दिया.
जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद हमलावर युवक फरार हो गए. कोतवाल ने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.