Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Feb 2022 11:01 am IST


डीएम मयूर दीक्षित ने ली अधिकारियों की बैठक, ये रहा मुद्दा


उत्तरकाशी: विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही जिला प्रशासन ने जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है। डीएम मयूर दीक्षित ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते हुए बूथों पर पोस्टल बैलेट कार्मिक पार्टियों की रवानगी पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि आगामी 4 या 5 फरवरी तक पोस्टल बैलेट पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया जा सकता है। उन्होंने निर्वाचन कार्मिकों को तैयार रहने के निर्देश दिए। डीएम दीक्षित ने बैठक में दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान कराने के लिए पोस्टल बैलेट पार्टियों की रवानगी पर जोर देते हुए जरूरी प्लानिंग के निर्देश जारी किए। कहा कि मतदाताओं को संबंधित बीएलओ के माध्यम से सूचित कर दें। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रकार की एहतियात बरतने को कहा।