Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Oct 2022 6:04 pm IST


दुग्ध संघ ने प्रोत्साहन राशि का वितरण किया


चंपावत : दुग्ध संघ की ओर से बुधवार को मुड़ियानी समिति में प्रोत्साहन राशि बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां समिति की ओर छह साल का कुल 61 दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन बोनस दिया गया।दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती देवी और विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख मोनिका बोहरा ने काश्तकारों को बोनस वितरण किया। समिति की ओर से 1.82 लाख रुपये की धनराशि उत्पादकों को प्रोत्साहन के रूप में वितरित की गई। दुग्ध उत्पादन समिति मुड़ियानी में दुग्ध उत्पादन करने में केशरी देवी प्रथम, जैमती दूसरे व नंदा देवी तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर नगरकोटी ने पशुपालकों को दुग्ध संघ की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि वर्तमान में मुड़ियानी समिति में 210 लीटर दूध प्रतिदिन आ रहा है। इस दौरान पशुचिकित्साधिकारी डॉ़ जावेद खान ने पशुपालकों को पशुओं की विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए जानकारी दी।