DevBhoomi Insider Desk • Fri, 4 Feb 2022 4:33 pm IST
वीडियो
बारिश-बर्फबारी ने डाला प्रचार में खलल, रद्द हुए कई नेताओं के कार्यक्रम
आज का दिन उत्तराखंड में मौसम तो बेहद ठंडा है ही, प्रदेश में बारिश की वजह से नेता प्रचार के लिए ज्यादा इधर-उधर नहीं जा पा रहे हैं। जनता भी ठंड के कारण घरों में कैद है। सुबह से उत्तराखंड में लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जो शुरू हुआ वो दिन भर जारी है। बारिश-बर्फबारी पार्टी और प्रत्याशियों की खूब परीक्षा ले रही है. कोरोना काल और इस कड़ाके की ठंड के बीच किसी तरह नेता लोग ये परीक्षा दे भी रहे हैं, क्योंकि इस परीक्षा का असर अगले 5 सालों तक रहेगा. ये परीक्षा ही कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगी. यही सोचकर विषम परिस्थितियों में भी नेतागण कैंपेनिंग में लगे हुए हैं. इन मुश्किलों को पार कर डोर टू डोर प्रचार के लिए पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.