ट्वीटर के अधिग्रहण के बाद से उसके मालिक एलन मस्क लगातार विवादों में हैं। क्योंकि मस्क आए दिन ऐसे फैसलें ले रहे हैं, जो अनुचित हैं।
वहीं अब नया मामला इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से पत्रकारों के खाते निलंबित करने का सामने आया है। मस्क के इस फैसले की संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने भी निंदा की है। इधर, यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने ट्विटर से पत्रकारों के अकाउंट निलंबित करना खतरनाक मिसाल बताया है।
उन्होंने कहा कि, इस मनमाने निलंबन से यूएन महासचिव बहुत परेशान हैं। मीडिया की आवाज को ऐसे मंच पर खामोश नहीं किया जाना चाहिए, जो अभिव्यक्ति की आजादी का दावा करता है। ट्विटर ने ऐसे समय में यह कदम उठाया है, जब दुनियाभर में पत्रकार सेंसरशिप, जान की जोखिम और अन्य बुरे हालातों का सामना कर रहे हैं। बता दें, गुरुवार को ट्विटर ने कई पत्रकारों को विश्व की इस अग्रणी सोशल मीडिया साइट से निलंबित कर दिया।