Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 1:01 pm IST


वैलेंटाइन में गर्लफ्रेंड को लुक से करना चाहते हैं इंप्रेस? ट्राई करें ये टिप्स


वैलेंटाइन के दिन गर्लफ्रेंड के साथ डेट फिक्स किए हैं तो जरूरी है हैंडसम दिखें। जिससे कि पहली ही नजर में वो आपसे इंप्रेस हो जाए। लेकिन गर कप़ड़ों को लेकर दुविधा में पड़े हैं तो इनमे से कोई एक आपके लुक को और भी ज्यादा शानदार बनाने में मदद करेगा...

जैकेट- जैकेट पहनकर बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के आप हैंडसम दिख सकते हैं। जैकेट सर्दी के मौसम में आपको गर्म रखने के साथ ही आपको कूल लुक भी देगा। तो इस बार बॉम्बर जैकेट के साथ खुद की पर्सनैलिटी के साथ चार्म जोड़ें।

डेनिम है कूल- वैलेंटाइन डे के दिन अपनी परफेक्ट मैच को इंप्रेस करना है तो जरूरी है आपका लुक भी काफी कूल दिखे। अगर आप कंफ्यूज है कि क्या पहनें तो डेनिम शर्ट परफेक्ट च्वॉइस होगी। स्लिम फिट डेनिम की शर्ट आपके लुक को और भी ज्यादा हैंडसम बनाएगी। इस शर्ट को किसी ट्राउजर के साथ मैच कर पहनें। बस ये क्लासी लुक जरूर इंप्रेस करेगा।

अगर आप चाहते हैं कि सिंपल लुक के साथ ही गर्लफ्रेंड को इंप्रेस किया जाए। तो एक सिंपल सी क्रिस्प शर्ट को भी आप पहन सकते हैं। ये आपके ऊपर हमेशा जंचेगी। वहीं एक परपेक्ट शूज का पेयर भी बहुत जरूरी है। ये आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करेगा।