Read in App


• Mon, 29 Apr 2024 1:31 pm IST


चीन सीमा से लगे गांव पहली बार बिजली से होंगे रोशन


धारचूला। आजादी के बाद कई दशकों तक विकास के मामले में पीछे छूट गई चीन सीमा से लगे गांवों में अब विकास को पंख लग रहे हैं। सीमा के गांवों को वाइब्रेंट विलेज का दर्जा मिलने के साथ ही यहां सभी आधारभूत सुविधायें तेजी से बढ़ाई जा रही है।शासन ने धारचूला की व्यांस और दारमा घाटी में बिजली से वंचित गांवों के लिए 85 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। व्यास घाटी के करीब डेढ़ दर्जन और दारमा घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। ग्रामीण सोर ऊर्जा से ही रातों का अंधियारा दूर कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सीमा क्षेत्र में पहुंचने के बाद अब इन गांवों को नेशनल ग्रिड से जोड़ने के कार्य को स्वीकृति मिली है। इसके लिए 85 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। लाइन बिछाने के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिया गया था, लेकिन आचार संहिता के चलते अभी इसे खोला नहीं गया है। आचार संहिता खत्म होते ही लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जायेगा।