Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 1:03 pm IST


पोस्टमार्टम के बाद घर के बाहर शव रखकर जताया आक्रोश


 सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रमिक महेश का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन फिर से आक्रोशित हो गए। शिवनगर स्थित आवास के बाहर शव रखकर परिजन आक्रोश व्यक्त करने लगे। मामले की सूचना मिलने पर एक बार फिर से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स भेजी गई। इस दौरान पुलिस व परिजनों के बीच काफी देर तक बहस भी हुई।

नैनीताल हाईवे पर पारले चौक के नजदीक शनिवार सुबह एलआईयू इंस्पेक्टर की कार से टकराकर साइकिल सवार श्रमिक महेश प्रसाद (43) की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों व श्रमिक यूनियन ने अस्पताल पहुंचकर शनिवार को पूरे दिन प्रदर्शन किया। परिजनों ने आर्थिक मदद के अलावा श्रमिक के बेटे को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की थी।

रात करीब आठ बजे पुलिस ने मामले की तहरीर लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। देर रात पंतनगर थाना पुलिस ने श्रमिक की पत्नी तारा देवी की तहरीर पर एलआईयू इंस्पेक्टर देवेंद्र नेगी के खिलाफ धारा 279 व 304-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे श्रमिक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।