Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Apr 2022 10:00 am IST


Air India के कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले, पुरानी सैलरी फिर से मिलेगी


कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही विमानन क्षेत्र उबरने लगा है। इसका संकेत एयर इंडिया द्वारा अपने कर्मचारियों का वेतन चरणबद्ध तरीके से महामारी पूर्व के स्तर पर बहाल करने से मिलता है। बता दें कि महामारी के कारण लागू पाबंदियों के चलते भारतीय विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

एयर इंडिया द्वारा मंगलवार को जारी किए गए दस्तावेज के मुताबिक कंपनी ने महामारी शुरू होने के बाद पायलटों के उड़ान भत्ते, विशेष वेतन और वाइड बाडी भत्ते में क्रमश: 35 प्रतिशत, 40 प्रतिशत और 40 प्रतिशत की कटौती की थी। दस्तावेज के मुताबिक इस साल एक अप्रैल से इन तीनों भत्तों को 20 प्रतिशत, 25 प्रतिशत और 25 प्रतिशत बहाल किया जा रहा है। महामारी के दौरान केबिन क्रू सदस्यों के उड़ान भत्ते और वाइड बाडी भत्ते में क्रमश: 15 और 20 प्रतिशत की कटौती की गई थी। इन दोनों भत्तों को एक अप्रैल से क्रमश: 10 प्रतिशत और पांच प्रतिशत बहाल किया जा रहा है।