Read in App


• Mon, 22 Feb 2021 4:33 pm IST


डोईवाला टोल टैक्स को लेकर हंगामा, सिटी बस और टैक्सियों के पहिए जाम देखे वीडियो



देहरादून: लच्छीवाला टोलप्लाजा शुरू होने के दिन से इसको लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।  आज महानगर बस सेवा और टैक्सी यूनियन से जुड़े बस और टैक्सी चालकों  ने यहां अपने वाहन खड़े कर कार्य बहिष्कार किया। इस प्रदर्शन में टैक्सी यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा हमसे एक साइड का 85 रुपये लिया जा रहा है ऐसे में हम इतने टैक्स भी दे फिर टोल भी हमारी जेब में क्या बचेगा।  इस प्रदर्शन में क्रांति दल उत्तराखंड भी शामिल था। उत्तराखंड क्रांति दाल की प्रदेशाध्यक्ष प्रमिला रावत ने उत्तराखंड के गाड़ियों पर टोल लिए जाने को लेकर प्रदर्शन  किया। उनका कहना था की उत्तराखंड की किसी भी गाड़ी से टोल न लिया जाये अगर सरकार यह बात नहीं मानती है तो यह से हम टोल उखाड़ फेकेंगे। वही टोल पर हुए हंगामे के चलते स्कूल जाने-आने वाले छात्रों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर टैक्सी चालकों का कहना है कि कोरोना काल के समय सभी कार्य बंद हो गए और अभी कार्य शुरू ही हुआ कि हम पर टैक्स की मार पड़ रही है। हंगामे के बीच पहुंचे टोल प्लाजा मालिक दीपक का कहना है कि हमने यूनियन से बात की और उन्हें समझाया भी लेकिन उन्होंने हंगामा कर दिया। फिलहाल टोल मालिक और यूनियन के बीच वार्ता का सिलसिला जारी है।