Read in App


• Sat, 20 Feb 2021 4:09 pm IST


अगले माह तक संचालित हो जाएंगे स्मार्ट आयुष वेलनेस सेंटर


अल्मोड़ा- आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटरों से मरीजों को जल्द ही योगा और पंचकर्मा से उपचार मिल सकेगा। जिले में इस साल ही 31 मार्च तक छह स्मार्ट आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हो सकेंगे। पहले चरण में इसके लिए योग प्रशिक्षकों की तैनाती की तैयारी की जा रही है।भारत सरकार के आयुष कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा जिले के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल क्वैराला, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल दसौला, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल सौला, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल गैरखेत, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल कुंवाली और राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल बमस्यूं। में स्मार्ट आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलने है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. केएस नपलच्याल ने बताया कि सरकार की ओर से 31 मार्च तक छह के छह केंद्रों को संचालित करने के निर्देश मिले हैं। इसके संचालन की कवायद तेज होने लगी है। इन दिनों विभिन्न केंद्रों में तमाम कार्य किए जा रहे हैं। इन केंद्रों में आयुर्वेद विधि से उपचार होंगे। इसके साथ ही योगा और पंचकर्मा के तहत भी मरीजों का इलाज किया जाएगा। पहले चरण में हर केंद्र में एक महिला और एक पुरुष योग प्रशिक्षक की तैनाती की जानी है, जिसकी तैयारी की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेथोलॉजी समेत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में यह केंद्र मील के पत्थर साबित हो सकेंगे। केंद्रों में प्रारंभिक शुगर, टाइफाइड, मलेरिया आदि जांचे की जाएगी। बीमारी ज्ञात होने पर केंद्रों में ही मरीजों का उपचार हो सकेगा। अस्पतालों के अलावा गांवों में भी लगेगा शिविर। स्मार्ट आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटरों में योग की कक्षाएं संचालित कर लोगों को योग की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अस्पतालों के अलावा गांव-गांव जाकर लोगों को योग से जोड़ा जाएगा। इसके लिए आशा कार्यकत्रियों का भी सहयोग लिया जाएगा। आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. केएस नपलच्याल ने बताया कि केंद्रों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जो महीने में योग के 32 कक्षाएं देंगे। जिसमें से 12 प्रशिक्षण कक्षाएं अस्पताल में संचालित होंगी। वहीं 20 कक्षाएं गांव-गांव जाकर शिविर के माध्यम से संचालित की जाएगी। जिसमें लोगों को स्वस्थ रखने के लिए योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक मार्च को अल्मोड़ा के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल क्वैराला में स्मार्ट हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन होगा। इसके अलावा शीतलाखेत में बीते साल केंद्र खुल चुका है। अब अन्य केंद्रों को भी 31 मार्च तक संचालित करने के आदेश जारी हुए है। जिसके चलते इन दिनों केंद्रों में कार्य किए जा रहे हैं। केंद्रों में मिनी जांच लैब स्थापित किए जाएंगे। जहां खून, बलगम, पेशाब आदि जांचे की जाएगी।