Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 2:17 pm IST


डीएम को ईई के खिलाफ निलंबन संस्तुति भेजने के निर्देश


कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को जिला सेक्टर व राज्य सेक्टर आदि योजनाओं की जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अवस्थापना खंड सिंचाई के ईई के बैठक में उपस्थित न होने और खराब कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई और डीएम को ईई के खिलाफ निलंबन की संस्तुति भेजने को कहा।
बुधवार को जिला सभागार में जिला योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने लोनिवि के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।