Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 6:05 pm IST


मुख्यमंत्री के चौबट्टाखाल दौरे से पहले व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश


श्रीनगर: 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चौबट्टाखाल तहसील में दौरा प्रस्तावित है. अपने इस दौरे पर सीएम पुष्कर धामी 22 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में आज विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी इला गिरि की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी. इला गिरि ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन पर संबंधित विभाग समुचित व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई विभाग को कार्यक्रम स्थल पर मंच, साउंड और एलईडी टीवी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.उन्होंने जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था सुचारू करने को कहा. नगर पंचायत सतपुली एवं जिला पंचायत को कार्यक्रम स्थल सहित हेलीपैड पर बेहतर साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट रखने सहित चूना छिड़काव करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यक्रम स्थल पर फिर से साफ-सफाई और कूड़ा निस्तारण करने के निर्देश दिए.