बागेश्वर-घटते ऑक्टसीजन लेबल ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। अब लोग ऑक्सीजन लेबल बढ़ाने वाले पीपल के पौधों की अधिक मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बरगद के प्रति भी रुचि दिखा रहे हैं। अन्य सालों में जहां लोग दस से 12 पौधे की मांग करते थे। इस बार अब तक 100 से अधिक पीपल तथा 50 पौध बरगद की कर चुके हैं। फलदार के बजाए अधिक ऑक्सीजन जनरेट करने वाले पोधों को ही तरजीह दे रहे हैं।